दतिया। रिस्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे दंपती की बाइक में 108 एंबुलेंस के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपती घायल हो गए। घटना शुक्रवार की शाम 5 बजे की पण्डोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहन बस स्टैण्ड के पास की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पडऱीकला
निवासी दशरथ पुत्र डबोले कुशवाहा बाइक पर पत्नी ममता कुशवाहा को बैठाकर ग्राम बांगरी
जिला झांसी उप्र में रिस्तेदार के यहां आयोजित शादी में जा रहा था तो जैसे ही वहीं
अपने गांव पडऱीकलां से दो किमी ही निकले थे और सोहन बस स्टैण्ड पहुंचने के बाद हाइवे
रोड पर चढ़ ही रहे थे तभी दवोह की तरफ से तेज गति से आ रही 108 एंबुलेंस के चालक ने
बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती बाइक समेत रोड पर गिर पड़े और
घायल हो गए। तभी घटना को देख स्थानीय लोग आ गए और उन्होंने घायलों को एंबुलेंस वाहन
से भांडेर अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया।

Post a Comment