भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों में शत-प्रतिशत कार्य प्रगति नहीं दिख रही है। यह बात ङ्क्षचताजनक है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा इस बात को गंभीरता से लें। संबंधित संस्था प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और निजी विद्यालयों की मान्यता निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह सख्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र ङ्क्षसह रावत ने स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने सागर
जिले में यूडाइस पोर्टल पर पेंङ्क्षडग शालाओं द्वारा स्टूडेंट डाटा बेस की एंट्री निर्धारित
समयसीमा में पूर्ण नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. वर्मा ने बताया कि पेंङ्क्षडग
शासकीय शालाओं के प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए कारण
बताओ नोटिस जारी किए हैं। संभाग के 113 शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय और
218 अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी किए हैं। समीक्षा बैठक में
संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक
शिक्षा मिशन के परियोजना अधिकारी व जिला प्रोग्रामर उपस्थित रहे।
बैठक में ये दिए निर्देश
संभाग में बन रहे सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य लगातार मॉनीटङ्क्षरग करें व प्रगति से अवगत कराएं। सभी प्राचार्य उक्त विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार गतिविधियां संचालित कराएं। कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम में जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होंगे, उनकी परीक्षा जुलाई माह में आयोजित करें। रिमेडियल कक्षाएं संचालित कराएं। कक्षा 9वीं और 11वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए रिमेडियल कक्षाएं शुरू कराएं।
संभाग के जिलों के गणवेश वितरण करें। 16 जून से नवीन सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें नामांकन प्रक्रिया को शत-प्रतिशत करें और प्रवेश उत्सव के लिए तैयारियां शुरू कराएं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी संस्था प्राचार्य जिनकी भवन, भूमि राजस्व रिकॉर्ड में अंकित नहीं है, वे प्राचार्य अपने शाला भवन व भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कराने की कार्रवाई पूरी कराएं।
Post a Comment