बोले- लोक के कारण सड़क बंद करने का प्रयोग गलत

इंदौर। शहर की शान राजवाड़ा चौक को लेकर एक बार फिर नगर निगम प्रयोग कर रहा है। यहां अहिल्या लोक बनाया जा रहा है। इसकी प्लानिंग के लिए टेंडर जारी हो गए है, लेकिन लोक के बनने से पहले ही राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने लोक का विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अहिल्या लोक के लिए चौक का सौंदर्यीकरण करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क को बंद नहीं करना चाहिए। मार्ग के बंद होने से व्यापार प्रभावित होगा और क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ेगी।

पहले भी हो चुका है सड़क बंद करने का प्रयोग

20 साल पहले भी नगर निगम ने राजवाड़ा के उद्यान को बनाया था। तब राजवाड़ा चौक की सड़क बंद कर दी गई थी। जिसका काफी विरोध हुआ था। जब उमाशशि शर्मा मेयर बनी तो उन्होंने उद्यान का एक हिस्सा तुड़वा कर फिर सड़क बना दी। अब नगर निगम दूसरी बार सड़क बंद करने का प्रयोग कर रहा है।

व्यापार प्रभावित होगा

इंदौर रेडिमेड रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि राजवाड़ा चौक के आसपास ही रेडिमेड गारमेंट के 300 से ज्यादा शॉप और छोटे कारखाने है। लोक के कारण सड़क बंद की गई तो व्यापार प्रभावित होगा। सड़क बंद करने का हम विरोध करेंगे। हमने निगमायुक्त हर्षिका सिंह से भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे।

पूर्व विधायक जोशी बोले- फिर विरोध करेंगे

तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अश्विन जोशी बोले कि अहिल्या लोक के लिए सड़क बंद करने का प्रयोग पहले भी नगर निगम कर चुका है, जो फ्लॉप रहा था। अब फिर से सड़क बंद की गई तो उसका मैं विरोध करुंगा। राजवाड़ा चौक वैसे ही शहर की शान है। वहां जश्न मनता है, उसके मूल स्वरुप को बदला नहीं जाना चाहिए।

क्या है योजना

4अहिल्या लोक के निर्माण पर नगर निगम 20 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस साल के बजट में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

4स्मार्ट सिटी डेवलमपेंट लिमिटेड ने इसकी प्लानिंग के लिए निविदाएं जारी की है। इसे महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

4राजवाड़ चौक के उद्यान को विकसित किया जाएगा। राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क से आवागमन बंद किया जाएगा।

4उद्यान के आगे की सड़क चौड़ी की जाएगी। फिलहाल वह वन वे है। उसे टू वे किया जाएगा। यशवंत रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी उस सड़क से गुजरेगा।

4राजवाड़ा में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था रहेगी और गोपाल मंदिर में वे मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी देख सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post