उदयपुर। एसीबी की उदयपुर इकाई द्वारा सोमवार को कार्रवाई की गई। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एवीवीएनएल अभियंता को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी. की उदयपुर इकाई को पीड़ित ने शिकायत की थी। शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया कि मकान के बाहर लगे बिजली खंभे को शिफ्ट करना था। इसके लिए विभाग में आवेदन दिया लेकिन कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी ने खंभा शिफ्ट करने के एवज में सरकारी शुल्क के अलावा अतिरिक्त पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे। हमने देने से मना किया तो उसने शिफ्टिंग ही नहीं की, जिससे हम परेशान हैं।

आरोपी से की जा रही पूछताछ

अतिरिक्त महानिदेशक प्रियदर्शी का कहना है कि मामले की जांच की गई, शिकायत सही पाई तब हमारी टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत ने अपनी टीम के साथ ट्रैप करते हुए कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है। एसीबी महानिरीक्षक सवाई सिहं गोदारा आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही द्विवेदी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post