दमोह। दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के बड़ी ककराई इलाके में अज्ञात नकाबपोशों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची झोंकी फिर उसके पेट में चाकू से हमला वार किए। घायल को गंभीर हालत में परिजन सिविल अस्पताल हटा लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत काफी गंभीर होने पर घायल को दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल धर्मेंद्र ने मरने से पहले अपने बयान में बताया था कि वह रात करीब 9:00 बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी आधा दर्जन नकाबपोश उसके पास आए और भाई के बारे में पूछने लगे। बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी और पेट पर चाकू मारकर भाग निकले। चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है, इसलिए पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हटा थाना टी आई मनीष मिश्रा का कहना है कि अज्ञात आरोपियों की तालाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post