इंदौर। श्री परशुराम सेना महानगर इंदौर ने शुक्रवार को रैपर बादशाह का पुतला जलाया गया। परशुराम सेना ने बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एमजी रोड थाने पर ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बादशाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है।

क्या है मामला

फेमस सिंगर और रैपर बादशाह अपने गानों के लिए युवाओं के बीच खासा चर्चित रहे हैं। उनका हाल ही में 'सनक' के नाम से एक एलबम रिलीज हुआ है। इस एलबम के एक गाने पर विवाद की स्थिति बन गई है। गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ के नाम उपयोग किया गया है। महाकाल मंदिर के पुजारी और कई भक्तों ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने के लिए कहा है। यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ एफआइआर करवाई जाएगी। इसके बाद से ही देशभर में बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post