शहडोल। शहडोल में नहाने के लिए कुएं से पानी भरते समय अचानक पैर स्लिप होने की वजह से 35 वर्षीय युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पीएम के लिए शव अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जिले के सीधी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नहाने के लिए युवक पानी भर रहा था, उसी दौरान पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। कुएं में 10 फीट पानी होने की वजह से वह डूब गया, जब तक मौजूद लोगों ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि पानी भरते समय कुएं में गिरने से श्यामलाल पिता रामफल की हादसे में मौत हुई है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पीएम कराने के लिए शव लाया गया है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post