उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने भस्मआरती में शामिल होने के साथ ही गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी शैलजा, बच्चे और अन्य परिवारजन भी शामिल रहे।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बाबा महाकाल कि सुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे थे। परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे वीवीएस लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए जिसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया।

बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद अपनी मनोकामना उनके कानों में कहीं। जिसके बाद वह महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post