उज्जैन। करीब 14 माह पूर्व उन्हेल थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पानखेड़ी में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी गर्दन काट दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी । इस मामले मे उन्हेल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था और पूरा मामला न्यायालय में पेश किया था, जिसमें शुक्रवार को न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
प्रकरण की जानकारी देते हुए उपसंचालक
अभियोजन डॉ साकेत व्यास ने बताया कि 2 जनवरी 2022 को जगदीश और रामेश्वर जो कि दो भाई
हैं, निवासी पानखेड़ी के बीच किसी बात को लेकर बड़ा विवाद हो गया था, जिसमे रामेश्वर
ने जगदीश के साथ मारपीट कर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था, जिससे गर्दन कटने से
जगदीश की मौत हो गई थी। इस मामले मे उन्हेल थाना पुलिस ने आरोपी रामेश्वर पिता तोलाराम
के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर पूरा मामला अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना
के न्यायालय में पेश किया था। जहां न्यायाधीश ने दोनों पक्षों पर सुनवाई करते हुए आरोपी
रामेश्वर को आजीवन कारावास व 200 रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है।
Post a Comment