इंदौर। इंडियन रैपर बादशाह शनिवार को इंदौर में हैं। शनिवार की शाम इंदौर के एक होटल में वे प्रस्तुति देंगे। बादशाह एबी रोड स्थित एक होटल में आयोजित म्यूजिकल कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगे। रैपर बादशाह के साथ बाली, निकिता गांधी और डीजे योगी भी आ रहे हैं।

इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के मधुर गीतों और हिप-हॉप की धुनों का संगम होगा। यहां टिकट पर ही प्रवेश दिया जाएगा। आयोजन युवाओं के लिए अपनी तरह का पहला म्यूजिकल इवेंट है, जिसमें बॉलीवुड के मेलोडी को पंच के साथ जोड़ा गया है। संभवना जताई जा रही है कि आयोजन में बड़ी संख्या में फैन्स जुटेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post