शहडोल। शहडोल जिले में संभागीय मुख्यालय के पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल (श्रीराम अस्पताल) में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। जैसे ही इसकी खबर मरीजों और परिजनों को लगी वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश किए।

बता दें कि आग बुझाने के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए शहडोल पाली मार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है। दोनों ओर मार्ग में गाड़ियों की कतार लग गई है। पता चला है कि जेनेरेटर रूम में सबसे पहले आग लगी, उसके बाद धीरे- धीरे अस्पताल के अन्य हिस्सों तक आग फैल गई।

फिलहाल, अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई है। पुलिस के साथ-साथ फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद एडीजीपी डीसी सागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक घटनास्थल पहुंच गए हैं और मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं, कोतवाली सोहागपुर और अन्य पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post