सीहोर। सीहोर और आष्टा की कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक का प्रेशर बना हुआ है। सीहोर और आष्टा मंडी में प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल से अधिक की आवक रही है। इधर, बादल छाने से व्यापारी और किसान चिंतित हैं। मौसम की आंख मिचौली के चलते कभी धूप खिल रही है तो कभी बादल आने के साथ बूंदाबांदी के भी हालात बन रहे हैं।

सीहोर मंडी 10 अप्रैल को 23 हजार 230 क्विंटल की आवक हुई। वहीं, आष्टा मंडी में  30 हजार 55 क्विंटल की आवक रही। आष्टा मंडी में सुजाता गेहूं ऊंचे में जहां 6300 रुपये क्विंटल नीलाम हुआ, वहीं मालवराज गेहूं नीचे में 2161 रुपये क्विंटल नीलाम हुआ। सुजाता, लोकवन, पूर्णा, मालवराज व मिल क्वालिटी का गेहूं करीब 20 हजार क्विंटल से अधिक नीलाम होने आया। इसी तरह सीहोर मंडी में भी गेहूं की करीब 20 हजार क्विंटल से अधिक आवक रही।

मौसम ले रही परीक्षा

पिछले तीन -चार दिनों से नगर में सुबह से लेकर शाम तक धूप केस साथ आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इससे उन किसानों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है, जिनकी उपज नीलाम होने से रह रही है। इसके लिए उन्हें दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। इस बीच दूसरे दिन की आवक रात में आना शुरू हो जाती है। इससे मंडी परिसर खचाखच भरा जाता है। बारिश से उपज को बचाने के लिए टीन शेड भी मंडी में पर्याप्त नहीं हैं। इसके अलावा तो पर्याप्त रोशनी के इंतजाम भी नहीं हैं। वहीं, किसानों व व्यापारियों का गेहूं सहित अन्य उपज बारिश होने पर भीगने की भी आशंका बनी रहती है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 15 अप्रैल तक इसी प्रकार के मौसम रहने की चेतावनी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post