ग्वालियर। ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के ओम साईं अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि महिला के पति बृजेंद्र परिहार का आरोप है कि उसका पूर्व सहयोगी गुड्डू शर्मा मंगलवार शाम को उसके घर आया था। पत्नी मंजू परिहार द्वारा उसे पति की गैर मौजूदगी में बाद में आने को कहा गया। इसके बाद गुड्डू ने महिला मंजू परिहार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बृजेंद्र ने
बताया कि वह मंगलवार को शहर से बाहर गया हुआ था, घर में उसकी मां और पत्नी थे। गुड्डू
शर्मा और बृजेंद्र परिहार ट्रैवल एजेंसी का साथ में काम करते थे। इन दोनों के बीच में
कुछ लेनदेन होने का भी पता चला है, हालांकि पति द्वारा बताई गई कहानी पर फिलहाल पुलिस
विश्वास नहीं कर पा रही है। क्योंकि मेन रोड पर बने ओम साईं अपार्टमेंट में किसी दूसरे
व्यक्ति के घर जाकर उसकी पत्नी से खुलेआम सास के सामने मारपीट करना और उसे लिफ्ट से
अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल तक ले जाना, वहां लाठी डंडे से मारपीट करना फिर छत से फेंक
देना, यह बात पुलिस को अटपटी लग रही है। जबकि बृजेंद्र का यही सब कहना है।
बृजेंद्र का कहना है कि उसकी
सास ने अपनी बहू को बचाने की कोशिश की लेकिन वह लिफ्ट ऑपरेट करना नहीं जानती थी, इसलिए
वहां जीने के रास्ते छत पर गई, लेकिन तब तक गुड्डू शर्मा उसकी पत्नी को नीचे फेंक चुका
था। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फ्लैट को भी सील कर दिया
है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे
उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment