उज्जैन। उज्जैन जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित फतेहाबाद में बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचे थे। वहां उनके प्राचार्य और अध्यापकों ने उन्हें छत पर चढ़ा दिया और टंकी साफ करने के निर्देश दे दिए। बच्चे क्या कर सकते थे, अध्यापकों के आदेश पर टंकी साफ करते दिखाई दिए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वायरल हो गया है। प्रशासन ने इस पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

यह वीडियो फतेहाबाद के पास ग्राम एरवास के सरकारी हाईस्कूल का है। यहां के शिक्षकों व प्राचार्य ने पानी की टंकी की सफाई के लिए स्कूल में पढ़ने आने वाले दो बच्चों को भरी दोपहरी में छत पर चढ़ा दिया। यह बच्चे लगभग आधे घंटे तक टंकी की सफाई करते रहे। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर यह जानकारी उज्जैन जिला मुख्यालय में भी पहुंची। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक इस मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। एडीएम अनुकूल जैन ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा जाता है न कि कोई काम करने। तपती दोपहरी में उनसे टंकी साफ करवाना गलत है। मैं इस मामले में जांच के निर्देश देता हूं। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से चर्चा की तो उनका कहना था कि बच्चों को छत पर चढ़ाकर अगर इस प्रकार से कार्य करवाया गया है तो यह सरासर गलत है। इस मामले में जांच करवाएंगे और कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post