भोपाल। भोपाल के बैरसिया में भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। विदिशा रोड पर कुल्होर चौराहे के पास बायो कोल फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो को करीब 50 मीटर तक ट्रक घसीटते ले गया। इससे ऑटो में बैठे 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रक ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए गुजर रहा है।
हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और 2 जेसीबी की मदद से मृतक के शव और घायलों को बाहर निकाला। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, हादसे में हबीब (55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव (26) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38) निवासी ग्राम सुआखेड़ी जिला विदिशा की मौत हुई है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को बैरसिया सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी
ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी ऑटो को पीछे से टक्कर मारी। जिसमें तीन लोगों
की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हमीदिया अस्पताल
भेजा गया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बैरसिया जिला अस्पताल भेजा है।
Post a Comment