कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नेशनल हाईवे के मैहर रोड पर रविवार रात तीन ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत क्लीनर बुरी तरह जख्मी गए, जबकि एक ट्रक के कैबिन में 14 वर्षीय किशोर सोनू साकेत फंस गया। मामले की जानकारी ही अपने पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।  थाना प्रभारी अरविंद जैन की टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक कटनी के लमतरा से धान की भूसी लोडकर रॉन्ग साइड से कैमोर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेल टैंकर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा के वक्त ही पीछे से आ रहा एक ट्रक भी पहले ट्रक में जा टकराया। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर में ट्रक क्रमांक UP63 AT 4604 में रीवा निवासी 14 वर्षीय बालक सोनू साकेत केबिन में बुरी तरह फंस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की सामने से भिडंत होने के कारण केबिन में बैठे किशोर के दोनों पैर गियर बॉक्स और इंजन के बीच बुरी तरह फंस गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post