उमरिया। उमरिया में एक शख्स को लापरवाही भारी पड़ गई। रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की टक्कर से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद व्यक्ति का शव 20 मीटर दूर मिला।
जानकारी के अनुसार शुभ सिंह पुत्र
राम साह सिंह (उम्र 45 वर्ष निवासी मलबाथर) का शव
रेलवे ट्रैक के किनारे मुदरिया के बंद फाटक के पास मिला। बताया जा रहा है कि
वह कुरावर से आ रहा था इस दौरान मुदरिया के पास स्थित रेलवे फाटक बंद होने की वजह से
वह पटरी क्रास कर रहे था उसी दौरान मालगाड़ी वहां से गुजरी, जिसकी चपेट में आकर उसकी
मौत हो गई।
Post a Comment