भोपाल। वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में घायलों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफिला रोककर घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि सीएम का काफिला शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गुफा मंदिर जा रहा था। इसी बीच सीएम की नजर वीआईपी रोड में पर पल्टी हुई कार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत ही काफिला रुकवाया। इसके बाद घायलों से बात की। तुरंत ही उन्होंने अधिकारियों को घायल युवकों को अस्पताल लेकर जाने के लिए कहा। पुलिस दो युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। थोड़ी देर बाद आई क्रेन ने सड़क पर पल्टी हुई कार को रोड से हटाया।
एडिशनल डीसीपी
ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीएम शिवराज सिंह
गुफा मंदिर जाने के लिए निकले। बड़ा तालाब वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार कार पल्टी हुई मिली।
राहगीरों ने कार से घायलों को तब तक निकाल लिया था। इसी बीच सीएम ने अपना काफिला रुकवाया।
उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने के लिए हम लोगों को निर्देशित किया। तुरंत ही घायलों
को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
Post a Comment