उमरिया। उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सरवाही कलां में अज्ञात पदार्थ के सेवन से 11 पालतू मवेशियों की मौत होने से पूरे गांव में हड़कम्प की स्थिति है। 

ग्राम सरवाही कलां निवासी संग्राम सिंह ने बताया कि गांव के नजदीक ही बोरी में भूसे जैसा कुछ पदार्थ रखा हुआ है। इसे खाने से 11 गाय-बैल अभी तक मौत के मुंह में समा चुके हैं। कुछ अभी तड़प रहे हैं। न तो पशु चिकित्सा विभाग से कोई पहुंचा है और न ही किसी तरह की मदद ग्रामीणों को मिल रही है। गांव में सभी गरीब आदिवासी परिवार के लोग रहते हैं। इन मवेशियों के बूते खेती करते हैं। अब लोगों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। अगले सीजन की खेती यह गरीब किसान कैसे करेंगे? हालांकि, अभी न ही जिला प्रशासन और न ही पशु चिकित्सा विभाग ने इस पर ध्यान दिया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post