सतना। धार्मिक नगरी मैहर में मांस-मदिरा की दुकानें बंद करने का फरमान जारी करने के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक विवादित निर्णय लिया है। उन्होंने मैहर मंदिर के प्रबंधक समिति में पदस्थ मुस्लिम कर्मचारियों को हटाए जाने का निर्देश जारी किया है। दरअसल मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन करने आई संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर को एक ज्ञापन दिया गया था, इस पर संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि, मैहर मंदिर की प्रबंधक समिति में पदस्थ मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया जाए।

मध्यप्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री के निर्देश पर विभाग ने एक निर्देश सतना कलेक्टर को जारी किया है। इसमें विभाग ने कहा है कि मैहर में मां शारदा मंदिर में पदस्थ मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया जाए। साथ ही तीन दिनों में इसकी रिपोर्ट मांगी है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा को दिए आदेश में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने कहा है कि धार्मिक नगरी मैहर के शारदा देवी मंदिर के पास से मांस मदिरा की दुकानें हटाए जाने और प्रबंध समिति में पदस्थ मुस्लिम कर्मचारियों को तत्काल हटाए जाने के आदेश विभाग की मंत्री उषा ठाकुर की ओर से दिए गए हैं। इसमें मंत्री ठाकुर के द्वारा विभाग को लिखे पत्र का हवाला देते हुए तीन दिन में शारदा प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की रिपोर्ट मांगी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post