इंदौर। इंदौर के लसूड़िया में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे मोपेड़ पर जा रहे एक दंपती के साथ बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मोपेड़ पर पीछे बैठी महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लसूड़िया पुलिस
के मुताबिक घटना स्कीम नंबर 78 की है। यहां एक बाइक शोरूम के सामने से धीरेंद्र प्रताप
सिंह रघुवंशी अपनी पत्नी सुधा सिंह निवासी कैलोद हाला के साथ जा रहे थे। तभी पीछे से
पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने महिला के गले मे पहनी हुई सोने की चेन झपट
ली। इसके चलते दंपती गिरते-गिरते बचे। पति धीरेंद्र ने गाड़ी संभाली और सुधा को उतार
कर मोपेड से पल्सर सवारों का पीछा किया। लेकिन सत्यसांई चौराहे के पास से बदमाश रॉन्ग
साइड में घुसकर फरार हो गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों
को तलाशा जा रहा है।
Post a Comment