सागर। सागर-बीना मार्ग पर नरयावली आयल डिपो के सामने मोटर साइकिल और स्कूटी सवार आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक घायल है, जिसका बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
कानोनी गांव निवासी बृजभान आदिवासी, मझगवां गांव निवासी कृपाराम आदिवासी व गोदा पिपरिया
गांव निवासी अमान आदिवासी एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल
होने इमलिया गांव गए थे। वे जब कार्यक्रम से शामिल होकर लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर
से स्कूटी पर आ रहे हिरनछिपा गांव निवासी दिलीप पटेल सागर की ओर जा रहे थे। दोनों वाहन
नरयावली आयल डिपो के सामने भिड़ गए। इस हादसे हादसे में चारों लोग घायल थे। इसी बीच
खुरई की 108 एंबुलेंस एक मरीज को छोड़कर वापस लौट रही थी। एंबुलेंस के पायलट मनोज राय
व डाक्टर हरिराम अहिरवार ने घायलों को देखा तो मौके पर रुक गए। उन्होंने जांच की तो
तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं अमान आदिवासी की सांसें चल रही थीं,
जिसे डाक्टर ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और आक्सीजन सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड
मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू
कर दी है।
Post a Comment