ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महा आर्यमन के समेत जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है।

बताया जा रहा है कि बुखार और खांसी के चलते महाआर्यमन का कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल उन्हें जय विलास पैलेस में होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post