इंदौर। इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने बाइक और बुलेट के जरिए पटाखों की आवाज निकालने वाले मनचलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसी आवाजें निकालने के लिए इन बाइक-बुलेट में साइलैंसर को मोडिफाइड करवाते हैं। ताकि उनमें पटाखे फुटने के साथ सिलेंडर जैसे आग के गोले भी निकाल सकें। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को फिर से इस तरह की बुलेट के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। सभी से जुर्माना भी वसूला। कई बाइक पर नंबर प्लेट भी नियमानुसार नहीं लगी थी।
ट्रैफिक डीसीपी
मनीष कुमार अग्रवाल ने ऐसी बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। रविवार को
अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के कई चौराहों पर लगाई गई थी। पुलिस ने मोडिफाइड साइलैंसर
लगाकर चलाने वाले करीब 15 वाहन मालिकों पर कार्रवाई की गई।
ऐक्सलरेटर छोड़ते
ही उगल रही थी आग
ट्रैफिक पुलिस
के अफसरों ने राजकुमार ब्रिज और विजय नगर इलाके में बुलेट चालकों को रोका। जब बुलेट
के ऐक्सलरेटर को छोड़ा गया तो उसके साइलैंसर से पटाखे के साथ आग के गोले निकल रहे थे।
जिसके बाद 2 हजार रुपए के चालान बनाकर गाड़ियों को छोड़ा गया। वहीं मोडिफाइड साइलैंसर
हटाने के आदेश भी दिए।
डीसीपी लेगें
मीटिंग, आज भी जारी रहेगी कार्रवाई
इंदौर में ट्रैफिक
डीसीपी मोडिफाइड साइलैंसर लगाकर शहर में माहौल बिगाड़ने वालों को लेकर बैठक लेंगे। जिसमें
ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। छोटी ग्वाल टोली इलाके में
इस तरह के साइलैंसर बेचने ओर बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के मुताबिक
सोमवार को भी शहर में कार्रवाई जारी रहेगी।
Post a Comment