उज्जैन। शॉट गन शूटिंग की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता नीरू ढांडा गुरुवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक करने पहुंची, जहां उन्होंने गर्भगृह से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद मनोकामना भी मांगी।
जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर
के पुजारी दिलीप गुरू ने बताया कि शॉट गन शूटिंग की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता नीरू
ढांडा आज बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंची थी, जहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा
महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। पंडित दिलीप गुरू ने बताया कि गर्भग्रह में बाबा
महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद नीरू ढांडा नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में
लीन नजर आई, जहां उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। जिसके बाद वह महाकालेश्वर
मंदिर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन करने पहुंची।
Post a Comment