जबलपुर। प्रेम संबंध में अनबन होने के बाद एक नाबालिग ने अपने प्रेमी से बातचीत बंद कर दी थी। नवयुवक आवेश में उसके घर पहुंच गया। उसके पिता को धमकी दे दी कि उसकी बेटी को उठाकर ले जाएगा। नाबालिग को यह बात नागवार गुजरी। उसने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। उपचार के दौरान सोमवार सुबह नाबालिग की मौत हो गई।
गोराबाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि
रविवार दोपहर दत्त टाउनशिप स्थित बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से 17 वर्षीय किशोरी ने
आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी थी। किशोरी को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल
में भर्ती किया गया था। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कक्षा 12 में
पढ़ती थी। उसके सदर निवासी हर्षित पिल्लै उम्र 18 साल से प्रेम संबंध थे। वह युवक बीकॉम
फर्स्ट ईयर में पढ़ता है।
दोनों में पिछले दिनों किसी बात
को लेकर अनबन हो गई थी। इस कारण किशोरी ने उससे बात बंद कर दी थी। युवक रविवार सुबह
उसके घर आया। बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी। जिसके बाद किशोरी बिना बताए घर
से चली गई और यह आत्मघाती कदम उठाया है। उपचार के दौरान सोमवार सुबह किशोरी की मौत
हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा पॉस्को एक्ट के साथ 354, 506 सहित अन्य धाराओं
के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Post a Comment