खरगोन। खरगोन में मोबाइल लूटने और चाकू से हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान पुलिस ने लुटेरों से हम चोरी नहीं करेंगे के नारे भी लगवाए। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि चार युवाओं ने स्थानीय कॉलोनी से गुजर रहे मजदूरों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उनका रिमांड मांगा गया है। ताकि अन्य चोरी और लूट के मामलों में भी खुलासा किया जा सके।
खरगोन की बलकवाड़ा
थाना पुलिस ने लूट की घटना के चार लुटेरों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है।
एक ही बाइक पर सवार चार युवकों ने दो मजदूरों से मोबाइल लूटने और चाकू से हमला करने
की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया
और लूट की घटना करने वाले आरोपियों का जुलूस भी निकाला। पुलिस ने लूट घटना स्थल से
हाईवे के मुख्यमार्ग पर लुटेरों को हाथों में हथकड़ी बांधकर मुंह पर नकाब डालकर न केवल
घुमाया। बल्कि उनसे "अब हम लूट चोरी नहीं करेंगे" नारे भी लगवाए। लुटेरों
के जुलूस को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया।
इस पूरे मामले में बलकवाड़ा थाना
प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि एक बाइक पर सवार चार युवाओं ने हरसिद्धि कॉलोनी
के समीप से गुजर रहे मजदूरों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया और मजदूरों पर चाकू
से हमला भी किया। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया। जिन्हें
न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इन बदमाशों से और भी लूट और चोरी की घटनाओं
का खुलासा हो सकता है।
Post a Comment