चार धाम यात्रा: तीर्थ यात्रियों के लिए बढ़ेगी टेंशन!, देखे विडियो

उत्तराखंड।  उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने में महज 10 दिन बचे हैं। लेकिन, इसी के बीच तीर्थ यात्रियों के लिए पर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी, दिल्ली-एनीसीआर, एमपी सहित देश-विदेश से चार धाम यात्रा पर पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ सकती हैं। ऐसे में चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को सतर्क, और अलर्ट रहने की जरूरत है।

इसकी के बीच तीर्थ यात्रियों के लिए  हाईवे पर बड़ा अपडेट सामने आया है।  बद्रीनाथ नेशनल हाईवे उमा मंदिर के पास पागल नाले में मलबा आने से बाधित हो गया है। बता दें कि बदरीनाथ धाम 27 अप्रैल,  और केदारनाथ धाम 25 अप्रैल को खुल रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा जिसके चलते कार्यदाई सस्था द्वारा चट्टानों पर ब्लास्ट किया गया  जिससे चट्टान का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आने के कारण  राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है ।

बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है ।

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर कई स्थान ऐसे हैं जहां दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, किंतु इन स्थानों पर आज भी लोहे के पैराफीट नहीं बनाए गए हैं। हालांकि खानापूर्ति के लिए सीमेंट के छोटे-छोटे पैराफीट बनाए गए हैं, जो दुर्घटना के दौरान किसी भी तरह से कारगर साबित नहीं हो रहे हैं।

बदरीनाथ हाईवे पर मुख्यालय से लगे पेट्रोल पंप से तिलणी तक काफी खतरनाक मार्ग है। हालांकि ऑलवेदर चौड़ीकरण में हाईवे चौड़ा तो कर दिया गया है, किंतु कई डेंजर जोन पर संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा लोहे के पैराफीट नहीं लगाए। ऐसे में चार धाम यात्रा रूट पर दुर्घटना का खतरा बना है।

इसी तरह केदारनाथ हाईवे पर भी कई जगह ऐसे हैं जहां सड़क किनारे सुरक्षा के इंतजाम की कमी खल रही है। बीते कई साल पूर्व पेट्रोल पंप से लगते ही लोहे के पैराफीट बनाए गए थे किंतु सड़क चौड़ीकरण के बाद यह हटा दिए गए हैं। बदरी-केदार की यात्रा को देखते हुए पुलिस द्वारा कई बार डेंजर जोन चिह्नित कर लोनिवि एनएच को पैराफीट लगाने के लिए आग्रह किया गया।

लेकिन, कई बार आग्रह करने के बाद आज भी लोहे के पैराफीट कम ही दिखाई दे रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं के दौरान जन हानि को रोका जा सके। मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप से तिलणी के बीच पूर्व में करीब आधा दर्जन दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कई लोगों की जान भी गई है।स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से तिलणी पर पैराफीट लगाने की मांग की थी।

इसी के साथ ही, केदारनाथ हाईवे पर संगम से जागतोली, नैल, सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पैराफीट लगाने की मांग की है। इधर, एनएच लोनिवि के ईई राजवीर चौहान ने बताया कि यह क्षेत्र उनके अधीन नहीं है। जबकि केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। जहां अब भी पैराफीट की जरूरत होगी वहां पैराफीट लगाए जाएंगे।

गंगोरी वैली ब्रिज पर 16 को यातायात रहेगा बाधित

जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी की दूरी पर स्थित गंगोरी वैली ब्रिज पर आगामी 16 अप्रैल को यातायात पूरी तरह से बाधित रहेगा। बीआरओ की ओर से पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है। उधर, गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड में मंगलवार से तीन दिन तक दस घंटे यातायात बंद है।

बीआरओ के सहायक कमान अधिकारी केपी सिल्सवाल ने डीएम और एसपी को लिखे पत्र में अवगत कराया कि आगामी 16 अप्रैल को गंगोत्री हाईवे पर स्थित गंगोरी वैली ब्रिज पर वार्षिक मरम्मत का काम होना है। उन्होंने बताया कि पुल पर सुबह 9 से 1 बजे तक काम के चलते यातायात पूरी तरह से बाधित रहेगा।

इसके लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड में मलबा हटाने का कार्य होना है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसको देखते हुए मंगलवार से यहां दस घंटे यातायात बंद है। गुरुवार तक धरासू बैंड में सुबह 11 से 2 बजे तथा रात 10 से सुबह पांच बजे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post