इंदौर। धार में एक महिला अपनी तीनों बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई। घटना में महिला समेत तीनों बच्चियों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थाना सरदारपुर में आने वाले गांव श्यामपुरा ठाकुर में एक महिला ने मंगलवार देर रात अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।महिला रंजना की उम्र 32 साल है और उसके पति का नाम जीवन बामनिया है। महिला की एक बेटी प्रीति 2 साल की दूसरी बेटी ज्योति 4 साल की और तीसरी बेटी अमृता 6 साल की थी। महिला ने तीनों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और परिजन के बयान ले रही है। अभी कारण साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने किस वजह से कुएं में कूदकर आत्महत्या की।

Post a Comment

Previous Post Next Post