इंदौर। इंदौर के एक उद्योगपति की बेटी ने अपने कपड़ा कारोबारी पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ भी दहेज में 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। पुलिस जांच कर रही है।

महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा के मुताबिक रेसकोर्स रोड पर रहने वाले उद्योगपति की 29 साल बेटी की शादी मई-2022 में एसेंशिया होटल पिपल्याहाना में बैरागढ़ (भोपाल) के रहने वाले कपड़ा व्यापारी के बेटे से हुई थी। वधू पक्ष की ओर से शादी में काफी रुपए खर्च किए गए। पीड़िता जब अपने ससुराल पहुंची तो आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। पिता का बड़ा व्यवसाय होने के चलते ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 5 करोड़ की डिमांड करने लगे।

पति ने गलत तरीके से बनाए संबंध

टीआई के मुताबिक पीड़िता से कुछ समय बाद पति ने अननेचुरल संबंध बनाने के लिए दबाव बनाए। जब वह नहीं मानी तो पति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसके साथ अननेचुरल सेक्स किया। पीड़िता परेशान होकर अपने पिता के पास इंदौर आ गई। जिसके बाद एक वकील के माध्यम से मंगलवार को थाने में शिकायत की। पीड़िता और उसके परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post