जयपुर। जयपुर में दोस्ती कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर उसे बंगाल से जयपुर बुलाया था। लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर आरोपी पिछले 4 महीने से दुष्कर्म करता रहा। चित्रकूट थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चित्रकूट) गुंजन सोनी कर रही है।
पुलिस ने बताया
कि बंगाल निवासी 27 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुछ समय पहले उसकी बातचीत
बप्पीराय से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी बप्पीराय ने उसके प्रेम जाल में फंसा लिया।
बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर जयपुर बुला लिया।
बंगाल से जयपुर बुलाने के लिए
आरोपी बप्पीराय ने ही टिकट करवाया। करीब 4 महीने से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहकर दुष्कर्म
करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। धोखे का पता चलने
पर पीड़िता ने चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
Post a Comment