ग्वालियर। रुठे हुए प्रेमी को अपने वश में करने के चक्कर में प्रेमिका 80 हजार रुपए की चपत लगवा बैठी। युवती दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नर्स है और उसका प्रेमी ग्वालियर का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए ग्वालियर आई थी और एक एस्ट्रोलॉजर के जरिए प्रेमी को वश में करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई।
प्रेमी को वश में करना चाहती थी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 साल की पीड़ित युवती दिव्या (बदला हुआ नाम) दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नर्स है। उसका ग्वालियर के रहने वाले रोहन (बदला हुआ नाम) के साथ लव अफेयर है। लेकिन कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और प्रेमी रोहन ने दिव्या से बातचीत बंद कर दी। वो दिव्या के फोन भी नहीं उठा रहा था इसलिए दिव्या उससे मिलने के लिए चार दिन पहले ग्वालियर आई। दिव्या एक होटल में रुकी हुई थी और वहां से उसने रोहन को कई बार मोबाइल पर कॉल किया लेकिन रोहन ने कॉल अटेंड नहीं किया। इसके बाद दिव्या ने प्रेमी को वश में करने के चक्कर में एक एस्ट्रोलॉजर से संपर्क किया और यहीं पर वो जालसाज के चक्कर में फंस गई।
इंटरनेट पर
सर्च किया था नंबर
पीड़िता दिव्या (बदला हुआ नाम)
ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि प्रेमी को बस में करने के लिए उसने
इंटरनेट पर एस्ट्रोलॉजर का नंबर सर्च किया था और जब नंबर पर कॉल लगाया तो सामने वाले
ने चार दिन में समस्या दूर करने की बात कही। उसने वशीकरण की पूजा के नाम पर 18 हजार
रुपए भी अपने खाते में डलवा लिए। इतना ही नहीं शातिर ठग ने उससे ये भी कहा कि जैसे
ही वशीकरण की पूजा होगी तो उसके पास प्रेमी रोहन का मिस कॉल आएगा पर उसे बात नहीं करनी
है ऐसा करने से प्रेमी उसके लिए दीवाना हो जाएगा। पैसे ट्रांसफर करते ही दिव्या के
मोबाइल पर रोहन का मिस कॉल भी आया जिससे उसे शातिर ठग की बातों पर विश्वास हो गया और
उसने दो दिनों में ठग के खाते में 80 हजार रुपए डाल दिए। फिर भी उससे पैसों की डिमांड
की जाती रही जिसके कारण उसे शक हुआ और उसने प्रेमी रोहन को दूसरे नंबर से कॉल कर मिस
कॉल करने के बारे में पूछा जैसे ही रोहन ने कहा कि उसने कोई मिस कॉल नहीं किया तो दिव्या
को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने साइबर सेल पहुंची।
Post a Comment