सरदारशहर (चूरू)। 3 साल की बहन और 7 महीने के भाई की कुंड में डूबने से मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बच्चों की मां ने ही दोनों को कुंड में डालकर मार डाला। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर मां को हिरासत में लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। मामला चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके का है।

थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे खुंडिया गांव की कानाराम की ढाणी में 2 बच्चों के कुंड में डूबने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसपी नरेंद्र शर्मा के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों के पिता कानाराम (45) ने अपनी पत्नी ममता पर ही दोनों बच्चों को कुंड में डालकर मारने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पत्नी ने कहा- बेटे-बेटी को कुंड में डाल दिया

कानाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 31 मार्च को पशु लेकर खेत में चराने गया था। दोपहर करीब 3.30 बजे मेरी पत्नी ढाणी के पास बने कुंड पर खड़े होकर जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इस पर मैं भागकर मौके पर पहुंचा तो मेरी पत्नी ने बताया कि हिमानी और मयंक को मैंने पानी से भरे कुंड में डाल दिया है। मैंने कुंड में देखा तो मेरी बेटी और बेटे के शव पानी में तैर रहे थे। इस पर मैंने पड़ोसियों को बुलाया और रिश्तेदारों को भी सूचना दी।

पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

थानाधिकारी ने बताया कि बच्चों को कुंड से बाहर निकालकर रात को शव सरदारशहर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कानाराम ने बताया कि वह करीब 15 साल पहले अपने गांव रामसीसर भेडवालिया से आकर खुंडिया गांव में ढाणी बनाकर रहता है। 4 साल पहले उसकी शादी मेलूसर बीकान की रहने वाली ममता से हुई थी। वह परिवार के साथ ढाणी में रहता है और खेतीबाड़ी करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post