दमोह। दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर वार्ड में रहने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद रवि सिंघई के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। घटना रंगपंचमी की शाम की है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पार्षद रवि सिंघई के घर पर कुछ लोगों
ने हमला कर दिया। जबरन घर में घुसकर परिवार की महिलाओं सहित सभी लोगों से मारपीट की
है। घायल परिजन कोतवाली जहां उनकी एफआईआर दर्ज
की गई। घायल युवक प्रशांत सिंघई ने बताया कि कुछ समय पहले मोहन टॉकीज चौराहे पर मेरी
फोटोग्राफी की दुकान में घुसकर आरोपी सूरज चौरसिया और अन्य लोगों ने तोड़फोड़ की थी,
जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। इसी घटना के बाद से आरोपियों से हमारा विवाद चल
रहा था। रविवार शाम को आरोपी रंग में रंगे हुए घर के सामने पहुंचे और गालियां देना
शुरू कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने जबरन दरवाजे खुलवाए और मेरी पत्नी और मां और परिवार
के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की है।
हम लोगों ने घर में घुसे आरोपियों
की मारपीट का वीडियो भी बनाया है। बुजुर्ग महिला पुष्पा सिंघई का आरोप है कि आरोपियों
ने उनके और उनकी बहू के साथ छेड़खानी की है और उनके साथ मारपीट की है। प्रशांत ने बताया
है कि आरोपी सूरज चौरसिया के साथ अन्नी चौरसिया, विक्रम ठाकुर, सत्यम, लकी और शुभम
के अलावा कई और लोग भी थे, जिन्हें पहचानते नहीं। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं
में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Post a Comment