दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में मन विचलित करने देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां नवजात का शव कुत्ता मुंह में दबाकर यहां-वहां घूमता नजर आया। पहले तो लोग चौंके, पर बाद में उन्होंने शव छुड़वाकर पुलिस को सूचना दी।
बता दें शहर
की जटाशंकर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता अपने मुंह में नवजात शिशु का शव दबाए हुए इधर-उधर
घूम रहा था। यह नजारा देखकर मोहल्ले के लोग हैरान रह गए। घटना की जानकारी तत्काल ही कोतवाली पुलिस में दी
गई। बताया गया है कि आवारा कुत्ता सर्किट हाउस और मौलाली पहाड़ की ओर से अपने मुंह
में लावारिस नवजात शिशु को मुंह में दबाए कॉलोनी में घुस आया था। जिससे लोगों के द्वारा
कुत्ते को भगाया गया और कुत्ता अपने मुंह से शिशु का शव वहीं पर छोड़कर भाग गया।
कॉलोनी की एक गली में नवजात शिशु
का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। मृत शिशु का एक हाथ धड़ से अलग हो गया है। नवजात
शिशु बालिका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। बहरहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजात बालिका का शव
पहाड़ी के पास किसी ने फेंक दिया होगा जिसे कुत्ता अपने मुंह में दबाकर कॉलोनी की ओर
आ गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment