ग्वालियर। ग्वालियर में सास व भांजी के साथ पत्ती के पैसे जमा कराने ई-रिक्शा से जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मार कर पर्स लूट ले गए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने की है। घटना की शिकार महिला ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश बाइक को गति देकर भाग निकले।
झपट्टामार बदमाशों
की शिकार महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। पर्स में 16500 रुपए व मोबाइल रखा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लंबे समय बाद बाइक सवार झपट्टामार
बदमाशों ने शहर में एंट्री ली है।
शहर के थाटीपुर
स्थित सुरेश नगर सरकारी आवास निवासी 24 वर्षीय जसमीत कौर पत्नी हिम्मत सिंह गृहिणी
है। वह अपनी सास करतार सिंह और भांजी आरती के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर से अपनी ननद
के घर पत्ती जमा कराने के लिए जा रही थी। अभी वह महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंची
ही थी कि तभी काली बाइक से आए दो बदमाश झपट्टा मारकर उसका पर्स छीन ले गए। घटना की
शिकार महिला ने लूट के बाद शोर मचाया और खुद बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश बाइक
की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले। महिला के पर्स में 16500 रुपए, मोबाइल था। महिला ने राहगीरों
की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों
में बदमाशों की तलाश
पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने
के लिए इलाके के सीसीटीवी देखना शुरू कर दिया है, जिससे बदमाशों का सुराग लगाया जा
सके। साथ ही पुलिस पुराने बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई है।
Post a Comment