छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मार ली। उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहन नगर में सोमवार सुबह 10 बजे महेश साहू (45) ने खुद को गोली मार ली। सीएसपी अमन मिश्रा के मुताबिक घटना के समय युवक घर में अकेला था। पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में उसके नशे के आदी होने की जानकारी सामने आई है। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत के अनुसार, मनोज ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी।
Post a Comment