रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांजे की तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार और मोटरसाइकल को भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले के हनुमना थाना पुलिस टीम ने 21 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 मार्च को हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अल्टो कार में अवैध गांजे की बड़ी खेप मऊगंज पटेहरा से हनुमना बिक्री के लिए आने वाली है।
पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस
ने मसूरिहा ओवर ब्रिज के नीचे से कार को रोका तो उसमें 21 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार
दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके साथ पल्सर मोटरसाइकिल सवार युवक को भी गिरफ्तार
किया है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत पंचनामा कार्यवाही कर आरोपियों से पूछताछ
की जा रही है।
Post a Comment