मुरैना। मुरैना में एक युवक इंस्टाग्राम पर युवती को अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है। इंस्टाग्राम मैसेंजर के जरिए कॉल कर अश्लील बातें करता है। इससे परेशान होकर युवती ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। अब पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती ने शिकायत की है
कि एक युवक उसे अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता है। पहले तो उसने कुछ नहीं कहा,
लेकिन बाद में सिरफिरे ने ज्यादा मैसेज भेजना शुरू कर दिए। कहा- मैं तुम्हें किसी
और की नहीं होने दूंगा। धमकी देने लगा।
जिस इंस्टाग्राम आईडी से वह मैसेज भेज रहा है, वो सुरेंद्र गुर्जर
की है। पुलिस ने जब उस व्यक्ति को पकड़ा, तो उसने बताया कि उसने तो कभी भी मैसेज
नहीं किया है। उसके नाम से किसी ने फेक आईडी बना ली तथा उस युवती को मैसेज भेजना
शुरू कर दिया।
पास का ही है कोई व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि आमतौर पर आस-पास के लोग ही इस काम को अंजाम देते हैं। वे फेक आईडी बना लेते हैं तथा उससे युवतियों को अश्लील मैसेज व फोन करके परेशान करते हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 घ, 294 व 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment