उज्जैन। फिल्म अभिनेता दीपक तिजोरी मंगल दोष की शांति के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में पूजा-पाठ किया। दरअसल, फिल्म अभिनेता दीपक तिजोरी को मंगल दोष है। जिसके चलते वह मंगलनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करने आए थे। यहां पुजारियों ने दीपक तिजोरी को भात पूजन सहित विशेष अनुष्ठान कराया।
मंगलनाथ मंदिर के पुजारी अक्षय
भारती के द्वारा मंगलदोष के निवारण के लिए बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी की पूजा करवाई
गई। जहां उन्होंने मंगलनाथ का पंचामृत पूजन कर उन्हें भात भी चढ़ाएं। उन्होंने बताया
कि पूजन अर्चन के दौरान बॉलीवुड एक्टर तिजोरी अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए
यह पूजन अर्चन करने आए थे। बता दें, मंगल दोष के निवारण के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों
से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर पहुंचते हैं और यहां पूजन अर्चन कर इस
दोष की निवृत्ति करते हैं। मंदिर में इसके पूर्व भी अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री कंगना
रनौत बाबा मंगलनाथ का पूजन अर्चन करने के साथ ही मंगल पूजा करवाने आ चुके हैं।
Post a Comment