शहडोल। शहडोल जिले के पपोंध थाना क्षेत्र के विजयसोता के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार दोपहर को एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार विजयसोता रेलवे
ट्रैक के पास सिद्ध बाबा के समीप एक युवती की मालगाड़ी की ठोकर लगने से मौत हो गई है।
मालगाड़ी के चालक ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर को जानकारी
लगते ही थाने को बताया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन पड़वार अपने दल के साथ
मौके पर पहुंचे। मामले की पड़ताल कर रहे हैं। थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया है
कि सोमवार दोपहर तकरीबन 3:30 बजे यह घटना हुई है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर
टीम के साथ थाना प्रभारी खुद पहुंचे। अज्ञात युवती की शिनाख्त की जा रही है। उसके बाद
ही कुछ कहा जा सकेगा।
Post a Comment