उज्जैन। उज्जैन जिले में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर में किशोरी को अकेला पाकर गांव के ही युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि लसूड़िया में रहने वाली 15 साल की किशोरी के परिजन नागदा में बाजार से खरीदी करने गए थे। इसी दौरान गांव में रहने वाला आरोपी किशोरी के घर पहुंचा और किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

गांव के लोगों ने किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर दुष्कर्म सहित पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post