गुना। गुना शहर के हड्डी मील इलाके में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। पूरन पुरा (विदिशा) का रहने वाला अभिषेक राय (26), पत्नी कृष्णा परिहार को मायके से ले जाने के लिए गुना आया है। कुछ दिन पहले दोनों का झगड़ा हो गया था। इसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है। पत्नी मौके पर आई और उससे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस के दो जवान सिविल ड्रेस में टंकी पर चढ़े और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post