डिंडौरी। रूसामाल के गर्रा टोला में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक डंपर में फंस गया। डर के कारण डंपर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों के चिल्लाने पर किसी तरह रुका और शव को छोड़कर भाग गया। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरिफ खान पिता
जलीम खान उम्र 27 वर्ष निवासी मडियारास थाना बेनीबारी करनपठार जिला अनूपपुर बहनोई साजिद
खान उर्फ गोलू पिता शहीद खान 28 वर्ष निवासी ग्राम घानामार थाना डिंडौरी के साथ अपनी
बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 6781 से मडियारास से डिंडौरी के लिए निकला था। साजिद खान
उर्फ गोलू बाइक चला रहा था। ग्राम रुसामाल के गुर्राटोला के पास एक पीले रंग का डंपर
क्रमांक एमपी 18 जीए 4353 जिसमें ईंट लोड थी, उस का चालक बहुत तेज रफ्तार लापरवाही
पूर्वक चलाते बेनीबारी तरफ से आया और मोटर साईकिल में पीछे से गलत ओर से टक्कर मार
दी। चालक डंपर छोड़कर भाग गया है। आरिफ को कई जगह चोटें आई है। आरिफ के बहनोई साजिद
उर्फ गोलू खान के ऊपर डंपर चढ गया, जिससे उसकी मौके पर उनकी मौत हो गई है।
Post a Comment