जबलपुर। जबलपुर के पाटन में पिलर का गड्ढा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर जमकर लाठी डंडे बरसाए। वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष ने भी पहले गोली चलाई जब गोली नहीं लगी तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वही दोनों पक्षों के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।
एडिशनल एसपी
शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक चौधरी मोहल्ला निवासी कीरत सिंह लोधी पिता नवल सिंह उम्र
40 वर्ष ने पाटन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस के रहने वाले विवेक बहरे
और बबलू बहरे से उसका पुराना विवाद चल रहा है। दोपहर दोनों मेरी जमीन पर पिलर के गड्ढे
करा रहे थे। कीरत द्वारा जब दोनों से मना किया। तो विवेक और बबलू द्वारा उस पर लाठी
से हमला कर दिया। जिससे उसे पैर हाथ और आंख में चोट आ गई। वहीं घटना के दौरान बीच-बचाव
करने पहुंची कीरत की पत्नी राधाबाई पर भी आरोपियों द्वारा लाठी से हमला किया गया। पुलिस
ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दूसरे पक्ष
ने चलाई गोली फिर कुल्हाड़ी से किया हमला
वहीं दूसरे पक्ष विवेक बेहुरे
ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की कीरत सिंह लोधी से मकान की जगह को लेकर विवाद
चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय पाटन में विचाराधीन है। कीरत द्वारा पिलर के गड्ढे
को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान किरत हाथ में एक 12 बोर का कट्टा लेकर आया और धमकी देते
हुए मुझ पर कट्टे से हमला कर दिया। इस दौरान में तिरछा हो गया और छर्रे दीवाल में जा
लगे। गोली की आवाज सुनकर पास खड़े बबलू उर्फ आनंद बेहरे दौड़े और कीरत से कट्टा छुड़ाया।
इसी दौरान बीच-बचाव में कीरत ने कुल्हाड़ी से बबलू पर हमला कर दिया। जिससे हाथ मे चोट
आ गयी। विवेक बेहुरे की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
Post a Comment