छतरपुर। छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरायचखेरा में खेत पर विद्युत मोटर चलाते समय करंट लगने से एक किसान कुएं में गिर गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
जानकारी के मुताबिक बरायचखेरा
निवासी दशरथ पटेल सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने खेत पर विद्युत मोटर चालू करने पहुंचा
था। जहां, वह करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से दशरथ कुएं में जा गिरा
और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दशरथ को तैरना नहीं आता था।
घटना के बाद दशरथ को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां, पर चिकित्सकों
ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
Post a Comment