उज्जैन। रंगपंचमी के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर में बड़े ही धूमधाम से ध्वज चल समारोह निकाला गया। सभा मंडप में पंडे-पुजारियों और अधिकारियों ने भगवान और ध्वज का पूजन-अर्चन कर कोटि तीर्थ कुंड का चक्कर लगाया। इसके पश्चात कलेक्टर-एसपी सहित प्रदेश सरकार के मंत्री ने सभा मंडप में हथियार घुमाकर प्रदर्शन भी किया।
महाकालेश्वर
मंदिर में कोटि तीर्थ के चक्कर लगाने के बाद जब चल समारोह मंदिर से बाहर पहुंचा तो
इसमें पांच झांकियां, बैंड बाजे, ढोल, मलखंब के खिलाड़ी शामिल हुए और रास्ते भर प्रदर्शन
करते हुए नजर आए। धार्मिक भजनों पर रास्ते में खड़े श्रद्धालु झूमते-गाते हुए दिखाई
दिए। महाकालेश्वर चल समारोह शुरू होने से पहले भगवान श्री महाकाल श्री वीरभद्र और ध्वज
का पुजारी और पुरोहितों ने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन
यादव, मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला,
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल समेत मंदिर के पुजारी और भक्त
उपस्थित रहे।
अधिकारियों
ने लहराई तलवार
महाकालेश्वर मंदिर में भगवान
वीरभद्र और ध्वज पूजन होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कलेक्टर-एसपी
और अन्य अधिकारियों ने तलवार और हथियार लहरा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके अलावा गैर
में कई अन्य अखाड़े भी शामिल हुए जिसमें युवा हथियार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
Post a Comment