छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जमीन विवाद में जमकर पत्थर चलने का मामला सामने आया है। दो पक्षों में हुए विवाद में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए मामला शांत करा दिया, लेकिन काफी देर तक यहां हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के परासिया नगर के वार्ड नंबर 9 का है। टीआई केवल सिंह परस्ते ने बताया कि पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। यहां पर एक पक्ष जमीन पर अपना मालिकाना हक जताते हुए कब्जा करने पहुंच गया था, जिसके चलते दूसरे पक्ष की महिलाएं उन पर हमलावर हो गईं और एक दूसरे पर पथराव करने लगीं। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल पहुंचकर मोर्चा संभाला। लेकिन इस दौरान भी वे लड़ते-झगड़ते रही। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। विवाद की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया।

विवाद के दौरान इलाके के एक पत्रकार पर भी हमला किया गया। कुछ महिलाएं उसे लकड़ी की पटिया लेकर मारने दौड़ीं। मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को संभाल लिया। पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना को लेकर पत्रकार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post