ग्वालियर। ग्वालियर में डुपलेक्स बनाने में पार्टनर बनाए गए दंपति व बेटे ने एक बिल्डर को 25 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के सनातन धर्म मंदिर के सामने की है। घटना का पता उस समय चला जब दंपति व उनके बेटे ने डुपलेक्स के प्लॉट बेचना शुरू कर दिया और जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके द्वारा लगाए पैसे वापस करने का वादा किया। समय ज्यादा बीतने पर जब बिल्डर ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने बिल्डर को पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीडि़त बिल्डर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी सुनील पुत्र बृजपाल सिंह भदौरिया बिल्डर है और उनका ड्यूप्लेक्स बनाने का काम है। वर्ष 2021 में उन्होंने मुरार बड़ागांव में जगदीश यादव, जगदीश की पत्नी मीरा और बेटे आकाश यादव से सौलह फ्लैट बनाने व बेचने के लिए अनुबंध किया और वहां पर निर्माण कराना शुरू कर दिया। इसी बीच पता चला कि जिस जमीन को वह डवलप कर रहा है। उसमें से आकाश, जगदीश व मीरा ने कुछ प्लॉट बेच दिए।

धोखाधड़ी का पता चलते ही सुनील ने विरोध किया तो मीरा देवी, जगदीश व उनके बेटे ने तीन माह में उनके द्वारा दी गई अनुबंध राशि व खर्च किए गए रुपयों को वापस करने का वादा किया।

कीमत के साथ देने थे लाभ से पचास प्रतिशत

पीडि़त ने बताया कि सौदा होते समय तय हुआ था कि जमीन की कीमत निकालने के बाद लाभ में से पचास प्रतिशत उन्हें देना था और शर्त के आधार पर उन्होंने कई ड्यूप्लेक्स आधे बना लिए थे।

तीन माह में रुपए वापस करने का वादा करने के बाद जब नियत समय आया तो वह पैसे लेने के लिए पहुंचे तो पहले आरोपी उन्हें टालते रहे और फिनर जब दबाव बनाया  रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post