इंदौर। इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर लगे पेड़ पर शुक्रवार सुुबह लोगों ने एक युवक का लटका देखा। उसने आत्महत्या की, या किसी ने उसे मारकर लटकाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक कौन है, इसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।
मेडिकल कॉलेज
परिसर के बाहर लगे पेड़ एक युवक का को लटका देखा। उसने कथाई कलर की बनियान पहन रखी थी
और खुद की टी-शर्ट से बने फांसी के फंदे पर युवक लटका हुआ था। उसकी उम्र ३० से ३५ के
बीच की है। पेड़ पर इस तरह लटके शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों
ने पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी और संयोगितागंज थाने के पुलिस जवान मौके पर
पहुंचे।
क्रेन बुलाकर
उतारा शव
युवक का शव पेड़ पर काफी ऊंचाई
पर लटका हुआ था। उसे निकालना भी पुलिस जवानों के लिए मुश्किल था। पुलिस ने शव को निकालने
के लिए एक क्रेन बुलाई और उस पर चढ़कर युवक का शव पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम
के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। युवक के पास से ऐसे कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज
नहीं मिले, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस आसपास के जिलों में गुमशुदा लोगों की
जानकारी निकाल रही है।
Post a Comment